SANJU'S BLOG ISSF शॉटगन विश्व कप: भारतीय पुरुषों की स्कीट टीम ने जीता कांस्य पदक अंगद वीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा की भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान की टीम को हराकर कांस्य पदक जीता है. अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन टूर्नामेंट - ISSF शॉटगन विश्व कप काहिरा, मिस्र में पुरुषों की स्कीट टीम स्पर्धा में अंगद वीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा की भारतीय तिकड़ी ने 7 राउंड की योग्यता में कजाखस्तान की टीम को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. इन तीनों खिलाड़ियों ने ISSF की प्रतियोगिता के तीसरे दिन कांस्य पदक मैच में अपने समकक्षों एडुआर्ड येच्शेंको, डेविड पोचीवालोव और अलेक्जेंडर मुखारयेदेव को हराया. भारतीय टीम 26 फरवरी, 2021 को 25 शॉट्स के बाद 491 के स्कोर को हासिल करके, कांस्य पदक मैच तक पहुंचने में सक्षम हो गई थी. फाइनल के लिए रूस से मिली हार अंगद वीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा की भारतीय तिकड़ी भी फाइनल में जगह बना सकती थी लेकिन रूस की टीम से 5-6 से हार गई. रूसी टीम ने फाइनल में चेक गणराज्य को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है. अंगद वीर सि...