Posts

Showing posts from February 23, 2020

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण

बॉयलर में प्रयुक्त होने वाले जल पर संक्षिप्त टिप्पणी         बहुत से कारखानों में जल की भाप बनाने के लिए बॉयलरो का प्रयोग होता है। यदि जल में किसी प्रकार की अशुद्धियां विशेषकर कैल्शियम हुआ मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट, सल्फेट , वह क्लोराइड सिलिका एल्युमीनियम आदि उपस्थित होती है तो यह बॉयलर के लिए हानिकारक होती है ऐसे जल के प्रयोग से बॉयलर में निम्नलिखित हानिकारक  परिणाम हो सकते हैं- पपड़ी का बनना (formation of scale) बॉयलरो के अंदर जब जल वाष्प बनकर उड़ता है तो उसमें उपस्थित  पदार्थ बॉयलरो की दीवारों पर जम जाते हैं तथा इससे कुछ समय में मोटी पपड़ी बन जाती है इसको बॉयलर पपड़ी कहते हैं। बॉयलर में कठोर जल में उपस्थित लवण निम्नलिखित प्रकार से क्रिया करके बॉयलर पपड़ी बनाते हैं। Ca(HCO3)2  ------- CaCO3 +CO2                                   SCALE पपड़ी बनने से निम्नलिखित हानि होते हैं- पपड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है अतः जल को वाष्पीकरण करने की क्...