16 june current affairs
SANJU'S BLOG प्रतियोगिता दर्पण ™: 📖 16 जून ➜ CA BY प्रतियोगिता दर्पण ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ◆ नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में जो प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा- बिहार ◆ हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने जिस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है- शुक्र ग्रह ◆ वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है- मध्य प्रदेश ◆ भारत और जिस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कुवैत ◆ सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में जिस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है- छत्तीसगढ़ ◆ किस अभिनेता ने Free IAS Coaching Scholarship पहल “सम्भवम” शुरू की = सोनू सूद ◆ लॉन्च पुस्तक “होम इन द वर्ल्ड” के लेखक कौन है – अमर्त्स सेन ◆ किस सम्मान से सम्मानित ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का निधन हुआ – महावीर चक्र ◆ किस...