16 june current affairs

SANJU'S BLOG


प्रतियोगिता दर्पण ™:
📖 16 जून ➜ CA BY प्रतियोगिता दर्पण
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
◆   नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में जो प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा- बिहार

◆   हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने जिस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है- शुक्र ग्रह

◆  वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है- मध्य प्रदेश

◆   भारत और जिस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कुवैत

◆  सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में जिस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है- छत्तीसगढ़

◆  किस अभिनेता ने Free IAS Coaching Scholarship पहल “सम्भवम” शुरू की = सोनू सूद

◆  लॉन्च पुस्तक “होम इन द वर्ल्ड” के लेखक कौन है – अमर्त्स सेन

◆  किस सम्मान से सम्मानित ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का निधन हुआ – महावीर चक्र

◆  किस सोशल नेटवर्किंग साइट ने गेम स्टूडियो बिगबॉक्स VR का अधिग्रहण किया – फेसबुक

◆  किस कंपनी ने डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप 1-Mg का अधिग्रहण किया – टाटा डिजिटल

◆  कोर्सेरा की ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 67वें

◆  डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य किसे नियुक्त किया गया – मुकेश शर्मा

◆  किसे “मेडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया” सम्मान से सम्मानित किया गया – शोभा शेखर

◆  किस आईआईटी संस्थान द्वारा विकसित विस्फोट प्रतिरोधी हेलमेट ने NSG पुरस्कार जीता – आईआईटी रुडकी

◆  माली देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया – चोगुएल कोकला माईगा

◆  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पहली बार अस्थाई सदस्य किसे नियुक्त किया गया है –अल्बानिया

◆  व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCT AD) की प्रथम महिला महासचिव कौन बनी – रेबेका ग्रिनस्पैन

◆  हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है- विनेश फोगाट

◆  विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) जिस दिन मनाया जाता है-12 जून

◆  हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्षों के लिए रक्षा उत्कृष्टता नवोन्मेष (आईडेक्स)-रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) के लिए जितने करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है-498.8 करोड़ रुपये

◆  भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

◆  इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसने शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया है- नाफ्ताली बेनेट

◆  हाल ही में जिस टेनिस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पांच साल बाद फिर से फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है- नोवाक जोकोविच

◆  विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 जून

◆  हाल ही में जिस देश के तैराक कायली मैककेन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में 57.45 सेकेंड का समय निकालकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है- ऑस्ट्रेलिया

◆  विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून

◆  जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार

◆  फ्लिपकार्ट ने जिस राज्य सरकार के साथ चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को ड्रोन के जरिये पहुँचाने का समझौता किया है- तेलंगाना
_______________________________________
🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦

📖  वन लाइनर ऑफ द डे ➜ 16 जून 2021

🟩  महत्वपूर्ण दिन

◆  अंतरराष्ट्रीय परिवार धन-प्रेषण दिवस - 16 जून

🟥  अंतरराष्ट्रीय

◆  मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCCD) के पक्षीय परिषद के 14वें सत्र के अध्यक्ष - प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत

◆  चैरिटी एड फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021’ के अनुसार, भारत ______ सबसे बड़ा धर्मार्थ देश है – 14 वां

◆  उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के नेताओं ने ________ को एक सतत सुरक्षा चुनौती घोषित किया है - चीन

◆  14 जून 2021 को, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) सम्मेलन का आभासी 42वां सत्र शुरू हुआ और इसकी अध्यक्षता ____ ने की - माइकल कुर्तिका (पोलैंड के पर्यावरण मंत्री)

◆  इंटरनेशनल फार्म कम्पेरिजन नेटवर्क (IFCN) के 22वें दुग्धव्यवसाय सम्मेलन में '______' पहल का आरंभ किया गया – “नेट जीरो, पाथवे टू लो-कार्बन डेयरी” पहल

🟫  राष्ट्रीय

◆  भारत में समुद्री विमान सेवाओं के विकास के लिए ________ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए - बंदरगाह, जल परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

◆  भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) द्वारा प्रस्तुत किया गया खाना पकाने का तेल, जो व्यक्ति को विटामिन ‘अ’ और ‘ड’ के लिए अनुशंसित आहार सेवन का 25-30 प्रतिशत पूरा करने में मदद कर सकता है - "नाफेड फोर्टिफाइड राइस ब्रैन ऑयल"

◆  15 जून को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और ई-समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के लिए सुरक्षित वाई-फाई परियोजना, जिला न्यायपालिका के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रियाओं की राष्ट्रीय सेवा एवं शोध प्रणाली और ______ इन डिजिटल उपक्रमों का आरंभ किया - भूमि अभिलेखों के साथ CIS सॉफ्टवेयर का एकीकरण

🟪  राज्य विशेष

◆  _____ में 130.1 मेगावाट क्षमता की दगमारा जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिए NHPC लिमिटेड और बिहार राज्य जल विद्युत विद्युत निगम लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए - जिला सुपौल, बिहार

◆  स्वच्छ भारत अभियान के पहले चरण के अंतर्गत _______ को भारत में खुले में शौच मुक्त केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है - लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश

◆  तमिलनाडु राज्य में टी. गुना द्वारा घोषित नई राजनीतिक पक्ष - 'तमिलगा सेना'

◆  _____ सरकार ने राज्य भर में सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में वाहनों के त्वरित पंजीकरण के लिए दो योजनाओं - डीलर-पॉइंट पंजीकरण प्रणाली और शिक्षार्थी अनुज्ञापत्र प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली - का आरंभ किया – महाराष्ट्र

◆  _____ सरकार ने छात्रों को वैदिक शिक्षा विज्ञान और योग से कैसे जुड़ी है यह सिखाने के लिए ‘वैदिक शिक्षा एवं संस्कार मंडल’ की स्थापना करने का निर्णय लिया - राजस्थान

🟦  ज्ञान-विज्ञान

◆  चीन का पहला ऑप्टिकल स्पेस टेलीस्कोप, जो 10 जून 2021 को प्रक्षेपित किया गया - यांगवांग-1

◆  लकड़ी से बना विश्व का पहला उपग्रह, जिसे यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ESA) द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा - विसा वुडसैट

🟥  सामान्य ज्ञान

◆  उपग्रह द्वारा प्रेषित कार्यक्रम-वहन संकेतों के वितरण से संबंधित सम्मेलन - स्वीकृति: 21 मई 1974; प्रभावी: 25 अगस्त 1979

◆  रासायनिक हथियारों के विकास, उत्पादन, संग्रहण और उपयोग का निषेध तथा उनका विनाश विषयक सम्मेलन (रासायनिक हथियार सम्मेलन) - स्वीकृति: 3 सितंबर 1992; प्रभावी: 29 अप्रैल 1997

◆  व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि को स्वीकृति - 10 सितंबर 1996

◆  एंटी-पर्सनेल लैंड माइन्स का उपयोग, संग्रहण, उत्पादन और हस्तांतरण का निषेध और उनका विनाश विषयक सम्मेलन (ओटावा संधि) - स्वीकृति: 18 सितंबर 1997; प्रभावी: 1 मार्च 1999

◆  समूह युद्ध-सामग्री विषयक सम्मेलन - स्वीकृति: 30 मई 2008; प्रभावी: 1 अगस्त 2010
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🔰  🔰  🔰

📖  टॉप हेडलाइंस ➜ 16 जून 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. कोर्सेरा की ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2021 में भारत 67वें स्थान पर है

2. नफ्ताली बेनेट इस्राइल के नये प्रधानमंत्री बने
3. भारत ने शुरू किया ‘Extension of Hospitals’ प्रोजेक्ट

4. भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन ने जीता पुलित्ज़र पुरस्कार 2021

5. 2021 में फ्रेंच ओपन का महिला सिंगल्स खिताब बारबोरा क्रेजिकोवा ने जीता

6. फ्रेंच ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब दूसरी बार नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को

7. स्विटजरलैंड के एक जनमत संग्रह में जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रमुख उपाय खारिज

8. आईआईटी रोपड़ ने देश का पहला विद्युत मुक्त सीपीएपी उपकरण 'जीवन वायु' विकसित किया

9. एनएचपीसी ने 130.1 मेगावाट की डगमारा जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार राज्य जल विद्युत निगम (बीएसएचपीसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

10. पुणे की स्‍टार्टअप कम्‍पनी ने संक्रमण रोधी थ्री डी प्रिंटेड मास्‍क तैयार किया

11. IIT रुड़की के प्रोफेसर ने 'विस्फोट प्रतिरोधी' हेलमेट के लिए जीता NSG पुरस्कार

12. 'होम इन द वर्ल्ड' पुस्तक: अमर्त्य सेन का संस्मरण

13. 44वीं जीएसटी परिषद की बैठक आयोजित की गयी, कोविड-19 चिकित्सा आपूर्ति पर कर राहत दी गयी

14. केन्‍द्र ने जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश को 3,180 करोड़ से अधिक रुपए आवंटित किए

15. IDFC फर्स्ट बैंक ने ग्राहक COVID राहत घर-घर राशन कार्यक्रम शुरू किया

16. होम्‍योपैथी में सिकल सेल आनुवांशिक रोग के उपचार की नई पद्वति प्रतिपादित

17. ओडिसा में तीन दिन का राजा पर्व, सरकार की घर में ही मनाने की अपील

18. 15 जून से इजराइल होगा दुनिया का पहला मास्क मुक्त देश

19. कन्नड फिल्म अभिनेता संचारी विजय का निधन

20. महावीर चक्र प्राप्तकर्ता ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का निधन

21. पीएम मोदी ने वर्चुअली संयुक्त राष्ट्र ‘मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे पर उच्च स्तरीय संवाद’ को संबोधित किया

22. ताजमहल, अन्य केंद्रीय रूप से संरक्षित एएसआई स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे

23. IMD, ICMR ने भारत में मलेरिया को खत्म करने के लिए मलेरिया और जलवायु (IEC) पर विशेषज्ञ समिति लॉन्च की

24. IIT रोपड़ ने देश का पहला पावर-फ्री CPAP (Continuous Positive Airway Pressure) डिवाइस ‘जीवन वायु’ विकसित किया

25. कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय की 37 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु में दुर्घटना से मृत्यु; 2014 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था

26. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नैरोबिक में केन्याई समकक्ष रेशेल ओमामो से मुलाकात की

27. बिहार से जीआई प्रमाणित जरदालु आम की पहली व्यावसायिक खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गई

28. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फ्रैंकलिन टेम्पलटन एएमसी अधिकारियों, ट्रस्टी को 2020 में छह ऋण योजनाओं को बंद करने के मामले में नियामक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया

29. थोक महंगाई मई में 12.94% के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई

30. नफ्ताली बेनेट ने ली इजरायल के नए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ

31. 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया, थीम: “Give blood and keep the world beating”

32. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन ब्रुसेल्स में आयोजित किया गया

33. विश्व रक्तदाता दिवस: 14 जून

34. पुलित्जर पुरस्कार 2021 फिक्शन श्रेणी में द नाइट वॉचमैन के लिए लुईस एरडिक को दिया गया।

35. असम को अपना सातवां राष्ट्रीय उद्यान मिला: दिहिंग पटकाई।

36. उखना खुरेलसुख मंगोलिया के छटे राष्ट्रपति बने हैं।

37. नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब जीता।

38. मध्य प्रदेश सरकार कोविड महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 'युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान' शुरू करेगी।

39. रेबेका ग्रिनस्पैन संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन का नेतृत्व करेंगी।

40. सरकार ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 'अस्पतालों का विस्तार' परियोजना शुरू की।

41. अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस: 13 जून

42. रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र में नवाचारों के लिए 499 करोड़ रुपये के बजटीय समर्थन को मंजूरी दी।

43. अक्षय कुमार को मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।

🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती:7 महीने चली जांच, 64 लोगों से पूछताछ, 70 पन्नों की रिपोर्ट, फिर दी क्लीन चिट

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण

Current affairs 09/10/2023