बालाघाट / लॉकडाउन का असर; एक साथ चार बाघ आए नजर, गाड़ी में बैठी महिलाएं पहले डरीं, फिर बनाया वीडियो


बुधवार दोपहर बाद बालाघाट के वनग्राम पटवा (गढ़ी) क्षेत्र में एक साथ नजर आए चार बाघ।

  • यह इलाका कान्हा नेशनल पार्क अंतर्गत आता है,लॉकडाउन के चलते इस समय पार्क पूरी तरह बंद है
  • न वाहनों का शोरगुल, न पर्यटकों की चहल पहल, ऐसे में जंगल के राजा बेखौफ होकर सड़क तक आकर चहल कदमी कर रहे हैं

दैनिक भास्कर

Apr 16, 2020, 04:31 PM IST
बालाघाट. लॉकडाउन से जंगल की फिजा भी बदली है। दिन के समय घने जंगल में छिपे रहने वाले जंगली जानवर अब आराम से झुंड बनाकर घूम रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बालाघाट के वनग्राम पटवा (गढ़ी) क्षेत्र में सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी जब गांव में टीकाकरण करके लौट रहीं तब उन्हें जंगल में एक साथ चार बाघों का झुंड नजर आया।

बाघों का झुंड देखते पहले तो महिलाओं की चीख निकल गई। लेकिन उन्होंने अपने आपको संभाला और वीडियो बनाया। यह इलाका कान्हा नेशनल पार्क अंतर्गत आता है। लॉकडाउन के चलते इस समय पार्क पूरी तरह बंद है। न वाहनों का शोरगुल, न पर्यटकों की चहल पहल, ऐसे में जंगल के राजा बेखौफ होकर सड़क तक आकर चहल कदमी कर रहे हैं। गाड़ी में बैठे स्वास्थ्यकर्मी ये दृश्य देखकर जहां रोमांचित हो रहे थे वहीं डर भी रहे थे। क्योंकि एक दो नहीं चार बाघ उनकी आंखों के सामने थे। उन्होंने इस मौके का वीडियो बना वायरल कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती:7 महीने चली जांच, 64 लोगों से पूछताछ, 70 पन्नों की रिपोर्ट, फिर दी क्लीन चिट

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण