Hello everyone this is my Digital support blogging with current affairs mega pack.
This is my real email address.
My blog title name is Sanju dhurwey because my real name is Sanju dhurwey.
भारत के झील सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण तथ्य कश्मीर की वूलर झील झेलम नदी पर बनी गोखुर झील है. यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है. चिल्का झील खारे पानी की भारत की सबसे बड़ी झील है. इस लैगून झील में नौसेना का प्रशिक्षण केंद्रभी है. ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित महाराष्ट्र के बुलढाना की लोनार झील एक क्रेटर झील है. उकाई (गुजरात) ताप्ति नदी पर स्थित मानव निर्मित झील है. स्टेनले जलाशय तमिलनाडु में कावेरी नदी पर बने मेट्टूर बाँध के पीछे बनी झील है. बेम्बनाड झील (केरल) में वेलिंग्टन द्वीप है जहाँ पर नौकायान प्र्तियोगताएँ भी होती हैं. राणाप्रताप सागर जवाहर सागर (राजस्थान) एवं गांधी सागर (मध्य प्रदेश) चम्बल नदी पर स्थित झीलें हैं. गोविन्द वल्लभ पन्त सागर (उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) सोन की सहायक नदी रिहंद पर बनाई गई झील है. पेरियार झील एक कृत्रिम झील है. लोकटक झील (मणिपुर) मीठे पानी की पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी झील है. इस झील में “किबुललामजाओ” नामक तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क है. राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना का आरम्भ केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जून, 2001 में किया गया था. भा...
SANJU'S BLOG ╭───────────────────╮ ❣Date : 09-10-2023 | Current Affairs❣ ╰───────────────────╯ Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य के मुलुगु जिले में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी? Ans :- तेलंगाना केंद्र सरकार ने तेलंगाना राज्य के मुलुगु जिले में सम्मक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक, अर्थात् केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करने को मंजूरी दी। यह केंद्रीय विश्वविद्यालय जनजातीय आबादी के लाभ के लिए राज्य में जनजातीय कला, संस्कृति और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों में निर्देशात्मक और अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करके उच्च शिक्षा और उन्नत ज्ञान के उपायों को भी बढ़ावा देगा। विश्वविद्यालय का नाम आदिवासी देवी सम्मक्का और सारक्का के नाम पर रखा गया है। Q. हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भारत की सबसे बड़ी पंप भंडारण परियोजना की आधारशिला किसने रखी हैं? Ans :- शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवरा...
SANJU'S BLOG किसे लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है- नरेंद्र मोदी / Who has been honored with the Lokmanya Tilak Award 2023 – Narendra Modi किस दिग्गज उद्योगपति को पहला उद्योग रत्न अवार्ड दिया गया है- रतन टाटा / Which veteran industrialist has been given the first Udyog Ratna Award – Ratan Tata 13वें वार्षिक एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में टेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर (AI) का अवार्ड किसे दिया गया है?- जियो हैप्टिक / Who has been awarded the Tech Startup of the Year (AI) at the 13th Annual Entrepreneur India Awards?– Jio Haptic किस ब्रिटिश लेखक को पेन पिंटर पुरस्कार 2023 दिया गया है?- माइकल रोसेन / Which British writer has been given the PEN Pinter Award 2023?- Michael Rosen Which Indian-American has been appointed as the new Chief Financial Officer of Tesla – Vaibhav Taneja Who has been appointed as the new Prime Minister of Cambodia- Hun Manet Who has been appointed as the new Corporate Vice President of Microsoft India and South Asia- Puneet Chandok Who has been app...
Comments