Current affairs mega pack

SANJU'S BLOG

प्रतियोगिता दर्पण ™:
╭───────────────────╮
   ⚡️ करेंट अफेयर्स : 18 अक्टूबर 2023 ⚡️
╰───────────────────╯

1-PM Modi pays tribute to Bharat Ratna Nanaji Deshmukh on his birth anniversary.

पीएम मोदी ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

2-PM Modi pays tributes to Vijayaraje Scindia on her birth anniversary.

पीएम मोदी ने विजयाराजे सिंधिया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी,

3-J&K: President Droupadi Murmu to inaugurate two important projects at Vaishno Devi Bhawan.

जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वैष्णो देवी भवन में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी|

4-Cauvery Water Regulation Committee directs Karnataka govt to release 3000 Cusecs of water till 31st.

कावेरी जल विनियमन समिति ने कर्नाटक सरकार को 31 तारीख तक 3000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया

5-Typhoon Koinu brings floods to Hong Kong.

टाइफून कोइनु हांगकांग में बाढ़ लाता है.

6-Defence Minister Rajnath Singh visits Safran Engine Division's Research and Development Centre at Gennevilliers near Paris.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेरिस के पास गेनेविलियर्स में सफ्रान इंजन डिवीजन के अनुसंधान और विकास केंद्र का दौरा किया

7-India ranks 111 out of a total of 125 countries in the Global Hunger Index 2023.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में कुल 125 देशों में से भारत 111वें स्थान पर है.

8-Shri Nitin Gadkari approves 7 bridge projects worth Rs 118.50 Crore in Arunachal Pradesh.

श्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में 118.50 करोड़ रुपये की 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी

9-Navneet Munot Elected Chairman of the Association of Mutual Funds in India (AMFI).

नवनीत मुनोट एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के अध्यक्ष चुने गए

10-Ladakh Zanskar Festival 2023 (8th edition) started at Padum in Zanskar.

लद्दाख ज़ांस्कर महोत्सव 2023 (8वां संस्करण) ज़ांस्कर के पदुम में शुरू हुआ.

📖 सामान्य ज्ञान

अरबों के आक्रमण के समय सिंघ का राजा कौन था?- दाहिर / Who was the king of Singh at the time of Arab invasion?- Dahir

932 ई. में किसने गजनी नामक साम्राज्य की स्थापना की थी?- अलप्तगीन / Who established the empire named Ghazni in 932 AD?- Alpatgin

प्रथम तुर्क आक्रमण के समय पंजाब का शासक कौन था?- जयपाल / Who was the ruler of Punjab at the time of the first Turkish invasion?- Jaipal

सुबुक्तगीन कौन था?- अलप्तगीन का दामाद / Who was Subuktagin?- Son-in-law of Alptagin

महमूद गज़नी किसका पुत्र था?- सुबुक्तगीन / Whose son was Mahmud Ghazni?- Subuktagin

महमूद गज़नी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?- 17 बार / How many times did Mahmud Ghazni attack India?- 17 times

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?- धर्मपाल / Who founded Vikramshila University?- Dharampal

ओदंतपुरी (बिहार) के प्रसिद्ध बौद्ध मठ का निर्माण किसने करवाया था?- देवपाल / Who built the famous Buddhist monastery of Odantpuri (Bihar)?- Devpal

पाल शासक किस धर्म के अनुयायी थे?- बौद्ध धर्म / Which religion were the Pala rulers followers of?– Buddhism

नालंदा में एक बौद्धविहार बनवाने के लिए किस राजा ने पांच गांव दान में दिए थे?- देवपाल / Which king donated five villages to build a Buddhist monastery in Nalanda?- Devpal

‘पृथ्वीराजरासों की रचना किसने की थी?- चन्द्रवरदाई / ‘Who composed Prithvirajarasas?- Chandravardai

किसके नेतृत्व में अरबों ने भारत पर पहला आक्रमण किया था?- मुहम्मद बिन कासिम / Under whose leadership did the Arabs attack India for the first time?- Muhammad bin Qasim

चोल वंश का अंतिम राजा कौन था?- राजेंद्र तृतीय / Who was the last king of Chola dynasty?- Rajendra III

चोल काल में सोने के सिक्के क्या कहलाते थे?- कलंजु / What were the gold coins called during the Chola period?- Kalanju

नटराज प्रतिमा किस काल की एक उत्कृष्ट कला है?- चोल काल / Nataraja statue is an excellent art of which period?- Chola period

चोल काल में विष्णु के उपासक क्या कहलाते थे?- अलवार / What were the worshipers of Vishnu called during the Chola period?- Alwar

चोल काल में शिव के उपासक क्या कहलाते थे?- नयनार / What were the worshipers of Shiva called during the Chola period?- Nayanars

पाल वंश का संस्थापक कौन था?- गोपाल / Who was the founder of Pal dynasty?- Gopal

पाल वंश के राजधानी कहां हुआ करती थी?- मुंगेर / Where used to be the capital of Pal dynasty?- Munger

बेंगी के चालुक्य वंश के संस्थापक कौन थे?- विष्णुवर्धन / Who was the founder of the Chalukya dynasty of Bengi?- Vishnuvardhana

चोल वंश का संस्थापक कौन था?- विछयालय / Who was the founder of Chola dynasty?- Vidyalaya

चोल वंश के राजधानी कहां हुआ करती थी?- तंजावूर / Where was the capital of Chola dynasty?- Thanjavur

परांतक प्रथम, राजराज प्रथम, राजेंद्र प्रथम तथा कुलोत्तुंग किस वंश के राजा थे?- चोल वंश / Parantaka I, Rajaraja I, Rajendra I and Kulottunga were the kings of which dynasty?- Chola dynasty

तंजौर का राजराजेश्वर शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?- राजराज प्रथम / Who built the Rajarajeshwar Shiva temple of Tanjore?- Rajaraja I

चोल काल में किसी विद्यालय के रखरखाव की भूमि को क्या कहा जाता था?- शालाभोग / What was the land for the maintenance of a school called during the Chola period?- Shalabhog

राष्ट्रकूट वंश का अंतिम शासक कौन था?- कृष्ण तृतीय / Who was the last ruler of Rashtrakuta dynasty?- Krishna III

महाराष्ट्र में स्थित एलोरा एवं एलीफेंटा गुफाओं का निर्माण किस शासकों के शासनकाल में हुआ?- राष्ट्रकूट / Ellora and Elephanta caves located in Maharashtra were built during the reign of which rulers?- Rashtrakuta

कल्याणी के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की थी?- तैलप द्वितिय / Who founded the Chalukya dynasty of Kalyani?- Tailapa II

वातापी के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की थी? ?- राजा जयसिंह / Who founded the Chalukya dynasty of Vatapi? ?– Raja Jai Singh

पुलकेशिन प्रथम, पुलकेशिन द्वितीय विजयादित्य तथा कीर्तिवर्मन किस वंश के राजा थे?- चालुक्य वंश (वातापी) वंश / Pulakeshin I, Pulakeshin II, Vijayaditya and Kirtivarman were the kings of which dynasty? – Chalukya dynasty (Vatapi) dynasty

📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 18-10-2023

प्रश्न 1:- किस शहर में इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है?
उत्तर :- नई दिल्ली में।

प्रश्न 2:- किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार प्रदान किए हैं?
उत्तर :- पीयूष गोयल जी ने।

प्रश्न 3:- किस राज्य के विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह पर पहला मालवाहक जहाज पहुंचा है?
उत्तर :- केरल राज्य के।

प्रश्न 4:- IOC ने यूक्रेन के खिलाफ उल्लंघन के लिए किस देश की ओलंपिक समिति को निलंबित कर दिया है?
उत्तर :- रूस की।

प्रश्न 5:- “Forbes List of India's 100 Richest 2023” के अनुसार भारत के सबसे अमीर जौहरी कौन हैं?
उत्तर :- जॉय अलुकास।

प्रश्न 6:- 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
उत्तर :- गोवा राज्य में।

प्रश्न 7:- पत्रकार KS सच्चिदानंद मूर्ति का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर :- 68 वर्ष की आयु में।

प्रश्न 8:- किसने IACC (Indo-American Chamber of Commerce) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है?
उत्तर :- पंकज बोहरा ने।

प्रश्न 9:- मानदंडों का उल्लंघन करने पर RBI ने PayTm Payments Bank पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर :- 5.39 करोड़ रुपये का।

प्रश्न 10:- किस केन्द्रीय मंत्री ने कोहिमा में नागालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- डॉ. मनसुख मंडाविया जी ने।

📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 18-10-2023

1. मिज़ोरम राज्य के ‘डंपा टाइगर रिजर्व’ में ‘टॉड’ की नई प्रजाति खोजी गयी है।
2. ‘नागा रेजीमेंट’ की तीसरी बटालियन को ‘प्रसिडेंस कॉलर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

3. 17 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलम दिवस’ मनाया गया है।
4. राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘रोकेट्री द नाबी इफ़ेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ का उद्घाटन किया है।
6. ‘अरिंदम बागची’ को संयुक्त राज्य में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

7. ‘केंद्रीय विधुत प्राधिकरण’ ने 15 अक्टूबर को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया है।
8. जस्टिस ‘सिद्धार्थ मृदुल’ मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

9. अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ ने ‘साइकी एस्ट्रोयड मिशन’ लॉन्च किया है।
10. भारत और ‘ब्रिटेन’ देश ने नई दिल्ली में 2+2 वार्ता आयोजित की है।

11. उतर प्रदेश राज्य में श्रम में महिलाओं की भागीदारी ‘17.90%’ बढ़ी है।
12. तमिलनाडु राज्य में भारत का पहला ‘तिलापिया पार्वोवायरस’ रिपोर्ट किया गया है।

13. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ‘ईवी रेडी इंडिया डैशबोर्ड’ लॉन्च किया है।
14. इसरो ने ‘स्पेस ऑन व्हील्स प्रदर्शनी’ के लिए ‘विज्ञान भारती’ (VIBHA) के साथ समझौता किया है।

15. फिनलैंड के पूर्व राष्ट्रपति व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ‘मार्टी अहतिसारी’ का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
16. ISO प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला महिला पुलिस स्टेशन ‘भोपाल’ बना है। 

17. ‘चिराग शेट्टी’ और ‘सात्विक साईराज’ की भारतीय युगल जोड़ी ने ‘विश्व बैटमिंटन रैंकिंग’ में प्रथम रैंक हासिल की है।
18. केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ‘वियतनाम’ में ‘रवींद्र नाथ टैगोर’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

19.‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति’ ने क्रिकेट, बेसबॉल और स्कवैश खेलों को वर्ष 2028 के ओलंपिक खेलों में शामिल किया है।
20. स्किल इंडिया ने रिटेलर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए ‘कोका कोला इंडिया’ के साथ साझेदारी की है।

❍ टॉप हेडलाइंस ⌲ 18-10-2023

1. सेना कमांडरों का सम्‍मेलन इस महीने की 16 से 20 तारीख तक नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा

2. तमिल लेखक शिवशंकरी को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया

3. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गांधीनगर में ‘समौ शहीदी स्मारक’ एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया

4. विदेश मंत्री एस जयशंकर वियतनाम और सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर हनोई पहुंचे

5. केरल में, विझिंजम अंतर्राष्‍ट्रीय बंदरगाह पर पहला मालवाहक जहाज पहुंचा

6. क्वांटम-प्रौद्योगिकी समर्थित हरित हाइड्रोजन उत्पादन

7. साउथ इंडियन बैंक ने वीजे कुरियन को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया

8. देश-विदेश में 15 अक्‍टूबर से नवरात्रि का उत्‍सव धार्मिक उत्‍साह और उमंग के साथ शुरू

9. नासा ने क्षुद्रग्रह बेन्नू पर कार्बन और जल होने की पुष्टि की

10. यूपी ने मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श में दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करने हेतु पुरस्कार जीता

11. ICC अरेस्ट वारेंट जारी होने के बाद Putin की पहली विदेश यात्रा

12. स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा बने लॉरियस के एंबेसडर

13. सीएम हेमंत सोरेन ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए ‘जूही’ शुभंकर का किया अनावरण

14. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

15. टिकाऊ जीवन शैली और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए लाइफ यानी पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली पहल के अंतर्गत ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम (जीसीपी) और ईकोमार्क योजना के लिए अधिसूचना जारी की गई

16. भारतीय औषधकोश आयोग PDG में शामिल

17. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने पीएम गतिशक्ति के दो साल पूरे होने के अवसर पर "पीएम गतिशक्ति का सार-संग्रह" जारी किया

18. नागालैंड इन्‍स्‍टीटूयट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च- एनआईएमएसआर का उद्घाटन

19. उत्‍तर प्रदेश: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिशन शक्ति के चौथे चरण का उद्घाटन किया

20. नमो शेतकारी महासंमान निधि योजना

21. गोवा के काजू के लिए GI टैग प्रदान किया गया

22. असम ने ओरुनोडोई 2.0 योजना लॉन्च की

23. मछुआरों की जरूरतों और चुनौतियों को ध्‍यान में रखते हुए चेन्‍नई में सागर परिक्रमा के 10वें चरण की शुरुआत हुई

24. भारत के नागपट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुरई के बीच 40 वर्ष बाद एक बार फिर से शुरू हुई नौका सेवा

25. तटीय सुरक्षा अभ्यास – पूर्वी तट सागर कवच 02-23

26. USS गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप इज़राइल की सहायता करेगा

27. MRPL ने लगातार दूसरे वर्ष 2022-23 के लिए ‘रिफाइनरी में सर्वश्रेष्ठ नवाचार’ पुरस्कार हासिल किया

28. रौनक बने शतरंज अंडर-20 के विश्व चैंपियन

29. सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

30. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बनाया सेंचुरी का महारिकॉर्ड

📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 19-10-2023

प्रश्न 1:- किस शहर का महिला थाना ISO प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला महिला पुलिस स्टेशन बन गया है?
उत्तर :- भोपाल का।

प्रश्न 2:- किसके द्वारा बिहार राज्य के चौथे कृषि रोड मैप (2023-2028) को लांच किया गया है?
उत्तर :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा।

प्रश्न 3:- 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को कितने लाख रुपए दिए जाएंगे?
उत्तर :- 25 लाख रुपए।

प्रश्न 4:- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर कौन हैं?
उत्तर :- अल्लू अर्जुन।

प्रश्न 5:- NSDC और किसने खुदरा विक्रेताओं को सशक्त बनाने हेतु ‘सुपर पावर रिटेलर प्रोग्राम’ लॉन्च किया है?
उत्तर :- कोका-कोला इंडिया ने।

प्रश्न 6:- किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किया है?
उत्तर :- धर्मेंद्र प्रधान जी ने।

प्रश्न 7:- केंद्र सरकार ने 2024-25 सत्र के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कितने रुपये बढ़ाया है?
उत्तर :- 150 रुपये।

प्रश्न 8:- किस राज्य के काजू को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिया गया है?
उत्तर :- गोवा राज्य के।

प्रश्न 9:- वैश्विक पेंशन सूचकांक 2023 में भारत कौन-से स्थान पर रहा है?
उत्तर :- 45वें स्थान पर।

प्रश्न 10:- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- 4 प्रतिशत।

प्रश्न 11:- संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- अरिंदम बागची को।

प्रश्न 12:- इक्वाडोर के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति कौन बनेंगे?
उत्तर :- डेनियल नोबोआ।

प्रश्न 13:- न्यूजीलैंड के अगले प्रधान मंत्री कौन होंगे?
उत्तर :- क्रिस्टोफर लक्सन।

प्रश्न 14:- किसने अपने फैसले में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है?
उत्तर :- सुप्रीम कोर्ट ने।

📖 19 October 2023 

➼ Recently a new species of 'toad' has been discovered in 'Dampa Tiger Reserve' of Mizoram state.
हाल ही में मिज़ोरम राज्य के ‘डंपा टाइगर रिजर्व’ में ‘टॉड’ की नई प्रजाति खोजी गयी है।

➼ Recently the 3rd battalion of ' Naga Regiment' has been honored with the 'Presidency Collars' award. 
हाल ही में ‘नागा रेजीमेंट’ की तीसरी बटालियन को ‘प्रसिडेंस कॉलर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ Recently 'International Day for the Eradication of Poverty' has been celebrated on 17 October.
हाल ही में 17 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलम दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently 'Rocketry The Nabi Effect' has received the Best Film Award at the National Film Festival.
हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ‘रोकेट्री द नाबी इफ़ेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है।

➼ Recently, Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the 'Global Maritime India Summit 2023' in Mumbai.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ का उद्घाटन किया है।

➼ Recently 'Arindam Bagchi' has been appointed India's Permanent Representative to the United States.
हाल ही में ‘अरिंदम बागची’ को संयुक्त राज्य में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

➼ Recently 'Central Electricity Authority' celebrated its 50th Foundation Day on 15th October.
हाल ही में ‘केंद्रीय विधुत प्राधिकरण’ ने 15 अक्टूबर को अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया है।

➼ Recently Justice 'Siddharth Mridul' has become the Chief Justice of Manipur High Court.
हाल ही में जस्टिस ‘सिद्धार्थ मृदुल’ मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने हैं।

➼ Recently, American space agency 'NASA' has launched ' Psyche Asteroid Mission' .
हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी ‘नासा’ ने ‘साइकी एस्ट्रोयड मिशन’ लॉन्च किया है।

➼ Recently India and Britain have organized 2+2 talks in New Delhi.
हाल ही में भारत और ‘ब्रिटेन’ देश ने नई दिल्ली में 2+2 वार्ता आयोजित की है।

📰 Daily CA One Liners , 
🗓 19 October 2023 .

• Former Chief Election Commissioner Manohar Singh Gill passed away recently

• The World Health Summit, 2023 was recently held in Berlin

• The Global Maritime India Summit began in Mumbai

• Recently, a two-plus-two meeting between India and the UK concluded in New Delhi

• Recently, Alastair Cook of the England cricket team has announced his retirement from cricket

• Recently, the International Olympic Committee suspended the Russian Olympic Committee

• Daniel Noboa has recently won ecuador's presidential election

• The Central Government has appointed Arindam Bagchi as India's Permanent Representative to the United Nations

• Bhopal's Mahila Police Station has become the first women police station in the country to get ISO certificate

• Hansal Mehta's newsroom drama series Scoop has won the Best Asian TV Series award at the Busan International Film Festival

• Recently Nagaland got its first medical college

• INS Vyas is the first warship to be converted from a steam engine to a diesel engine

• The International Day for the Eradication of Poverty is observed every year on October 17

• a new species of 'toad' has been discovered in 'Dampa Tiger Reserve' of Mizoram state.

• the 3rd battalion of ‘Naga Regiment’ has been honored with the ‘Presidency Collars’ award.

• ‘International Day for the Eradication of Poverty’ has been celebrated on 17 October.

• ‘Rocketry The Nabi Effect’ has received the Best Film Award at the National Film Festival.

• Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the ‘Global Maritime India Summit 2023’ in Mumbai.

• 'Arindam Bagchi' has been appointed India's Permanent Representative to the United States.

• ‘Central Electricity Authority’ celebrated its 50th Foundation Day on 15 October.

• Justice 'Siddharth Mridul' has become the Chief Justice of Manipur High Court.

• American space agency ‘NASA’ has launched ‘Psyche Asteroid Mission’.

• India and Britain have organized 2+2 talks in New Delhi.

• women's participation in labor has increased by '17.90%' in the state of Uttar Pradesh.

• India's first 'Tilapia Parvovirus' has been reported recently in the state of Tamil Nadu.

• Union Energy Minister RK Singh has launched ‘EV Ready India Dashboard’.

• ISRO has signed an agreement with ‘Vigyan Bharati’ (VIBHA) for ‘Space on Wheels Exhibition’.

• former President of Finland and Nobel Peace Prize winner Martti Ahtisaari has passed away at the age of 86.

• ‘Bhopal’ has become the first women police station in the country to receive ISO certificate.

• the Indian doubles pair of ‘Chirag Shetty’ and ‘Satwik Sairaj’ has achieved the first rank in the ‘World Badminton Ranking’.

• Union External Affairs Minister S. Jaishankar has unveiled the statue of 'Ravindra Nath Tagore' in 'Vietnam'.

• the ‘International Olympic Committee’ has included cricket, baseball and squash games in the Olympic Games of the year 2028.

• Skill India has partnered with 'Coca Cola India' for Retailer Skill Development Programme.

❍ टॉप हेडलाइंस ⌲ 19-10-2023

1. ICC ने सितंबर 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘शुभमन गिल’ को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना है।

2. लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता ‘माइकल डगलस’ को ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ के लिए चुना गया है।

3. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत को ‘111वीं रैंक’ प्राप्त हुई है।

4. गोवा राज्य के ‘काजू’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

5. भारतीय एक्टर ‘विजय वर्मा’ को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

6. भारत और ‘फ्रांस’ देश के बीच पांचवा वार्षिक रक्षा संवाद हुआ है।

7. मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता ‘पी.वी गंगाधरन’ का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

8. तमिल लेखिका शिवशंकरी को उनकी आत्मकथा ‘सूर्य वामसम’ के लिए ‘सरस्वती पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

9. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘Paytm पेमेंट बैंक’ पर 5.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

10. ‘उदयपुर’ भारत का पहला वेटलैंड शहर बनेगा।

11. ‘वीजे कुरियन’ को साउथ इंडियन बैंक का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

12. एथलीट ‘नीरज चोपड़ा’ को लॉरियस के एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया है।

13. अक्टूबर 2023 में ‘141वां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र’ का आयोजन भारत में किया जाएगा।

14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तराखंड’ राज्य में 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।

15. इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

16. भारतीय मूल की 17 वर्षीय वैज्ञानिक ‘गीतांजलि राव’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर व्हाइट हाउस में अमेरिका की प्रथम महिला ‘जिल बाइडेन’ ने सम्मानित किया है।

17. ‘नोएडा’ में छठा वार्षिक प्रौधोगिकी सम्मेलन ‘इन्फिनिटी 2023’ का आयोजन किया गया है।

18. IOC क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2023 में ”अमेरिकी धावक बेन ब्लेंकशिप को ‘एथलीट एवोकेसी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

19. ‘पंकज बोहरा’ ने ‘उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।

20. इजरायल से भारतीयों को निकालने हेतु भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

21. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्तराखंड’ राज्य में 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।

22. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड ‘रोहित शर्मा’ ने बनाया है।

23. भारत और ‘चीन’ देश ने कोर कमांडर स्तर की 20वें दौर की बैठक की है।

24. महाराष्ट्र राज्य सरकार ने स्वतंत्र ‘अनुसूचित जाति आयोग’ की स्थापना को मंजूरी दी है।

25. नई दिल्ली में ‘इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग महोत्सव 2023’ का आयोजन किया गया है।

26. इसरो का दूसरा स्पेसपोर्ट ‘थुथुकुडी’ तमिलनाडु में स्थापित किया जाएगा।

27. भारतीय मूल की 17 वर्षीय वैज्ञानिक ‘गीतांजलि राव’ को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर व्हाइट हाउस में अमेरिका की प्रथम महिला ‘जिल बाइडेन’ ने सम्मानित किया है।

28. 'नोएडा’ में छठा वार्षिक प्रौधोगिकी सम्मेलन ‘इन्फिनिटी 2023’ का आयोजन किया गया है।

29. उतर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में ‘राजा राम मोहन राय’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

30. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण’ (NCLAT) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ‘अशोक भूषण’ ने ‘8वें ब्रिक्स प्रतिस्पर्धा सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया है।

31. ‘पंकज बोहरा’ ने ‘उद्योग मंडल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।

32. अरूणाचल प्रदेश राज्य सरकार ने ‘सेतु बंधन योजना’ के तहत 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

33. IOC क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2023 में अमेरिकी धावक बेन ब्लेंकशिप को ‘एथलीट एवोकेसी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

34. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर ‘6.3%’ रहने का अनुमान लगाया है।

35. 'नवनीत मुनोत’ ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया’ (AMFI) के नए चेयरमैन बने हैं।

36. महाराष्ट राज्य सरकार द्वारा ‘लेक लड़की’ यानी ‘प्यारी बेटी योजना’ शुरू की गई है। 

37. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘रेल लिंक पद्मा ब्रिज’ का उद्घाटन किया है।

38. ‘बिहार राज्य’ के उधोग विभाग ने बेंगलुरु में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है।

📖 कर्रेंट अफेयर्स ➜ 20-10-2023

प्रश्न 1:- किस राज्य ने बाघ अभयारण्यों के लिए 'विशेष बाघ सुरक्षा बल' के गठन को मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- अरूणाचल प्रदेश राज्य ने।

प्रश्न 2:- किस बैंक ने अपने संस्थापक के गांव में ‘मुक्कन्नूर मिशन’ पहल की शुरुआत की है?
उत्तर :- फेडरल बैंक ने।

प्रश्न 3:- भारत ने फरवरी 2024 तक 31 MQ-9B drone के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
उत्तर :- अमेरिका के साथ।

प्रश्न 4:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने किस राज्य में 511 'प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों' का शुभारंभ किया है?
उत्तर :- महाराष्ट्र राज्य में।

प्रश्न 5:- भारत Global Remote Work Index (GRWI) में कौन-से स्थान पर रहा है?
उत्तर :- 64वें स्थान पर।

प्रश्न 6:- क्वालकॉम और किसने पहनने योग्य उपकरणों के लिए RISC-V chip बनाने के लिए साझेदारी की है?
उत्तर :- गूगल ने।

प्रश्न 7:- किस शहर में राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी 'गांधी बुनकर मेला' आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर :- कोलकाता शहर में।

प्रश्न 8:- CCEA ने लद्दाख में कितने गीगावॉट ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- 13 गीगावॉट।

प्रश्न 9:- पंजाब राज्य सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए कौन सी पहल की शुरूआत की है?
उत्तर :- होप इनिशिएटिव।

प्रश्न 10:- भारत की पहली Regional Rail RapidX का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा।

📰 Daily CA One Liners , 
🗓 20 October 2023 .

🍑 Recently India STEM Conference was held in New Delhi

🥭 Recently, the Supreme Court has refused to recognize gay marriage

🍍 Recently, the Global Literature Festival was organized in Noida

🥒 The International Conference on Incorporating Climate Change into the Mainstream of International Fisheries Good Governance and Strengthening Fisheries Management Measures in the Indo-Pacific Region is being held in Tamil Nadu

🥬 Recently, former President of Finland Marty Ahtisaari has passed away

🫑 India's rank is 45th in the recently released Global Pension Index

🌽 Recently, the India-Vietnam Joint Commission meeting concluded in Vietnam

🫑 Five new sports will be included in the 2028 Olympic Games

🍒 Gitex Global is being organized in the United Arab Emirates

🍠 Recently the EV-ready India dashboard has been launched by Power Minister R.K. Singh

🍓 Recently, the Union Civil Aviation Ministry has increased the validity of airline pilots' licenses to 10 years

🍅 India will send humans to the moon by 2040

🥥 The National Ayurveda Day 2023 will be celebrated on the theme of 'Ayurveda for One Health

🥦 President Draupadi Murmu ji has inaugurated the ‘Fourth Agriculture Road Map’ (2023-2028) in Bihar.

🥭 Amit Saroha and Parul Parmar will be the flag bearers for India in the ‘4th Para Asian Games 2023’.

🌶The country ‘Denmark’ has topped the recently released ‘Global Pension Index 2023’.

🫚 'Kampegowda International Airport' of Bengaluru has got the top position in the world's punctuality ranking.

🍉 'Allu Arjun' has received the Best Actor Award for the Telugu film 'Pushpa: The Rise (Part 1)' at the 'National Film Awards 2023'.

🍓 ‘Madhya Pradesh’ has won the title of the first Hockey India Sub Junior Men and Women West Zone Championship 2023.

🍆 the 3rd battalion of ‘Naga Regiment’ has been honored with the ‘Presidency Collars’ award.

🍑 Union Education Minister Dharmendra Pradhan has launched the ‘India Skills 2023’ competition.

🥭 the festival of ‘Kati Bihu’ (Kati Bihu 2023) has been celebrated in the state of Assam.

🍍 Nobel Prize winning American poet 'Louise Glueck' has passed away at the age of 80.

🥥 Uttar Pradesh state government has started the ‘Clean Festival, Healthy Festival’ campaign.

🥝 Malaysian actress 'Michelle Yeoh' has become a member of the International Olympic Committee.

🍅 this year Ayurveda Day will be organized on the theme ‘Ayurveda for One Health’.

🥦 ‘World Health Summit 2023’ has been organized in Berlin, Germany.

🥬 Union Energy Minister RK Singh has launched ‘EV Ready India Dashboard’.

🥒 ‘Rocketry The Nabi Effect’ has received the Best Film Award at the National Film Festival.

🌶 'Arindam Bagchi' has been appointed India's Permanent Representative to the United States.

🫑 American space agency ‘NASA’ has launched ‘Psyche Asteroid Mission’.

🌽 ISRO has signed an agreement with ‘Vigyan Bharati’ (VIBHA) for ‘Space on Wheels Exhibition’.

🥯 ‘Bhopal’ has become the first women police station in the country to receive ISO certificate.

╔═══════════════════╗
       📚 दैनिक समसामयिकी | 20-10-2023 📚
╚═══════════════════╝

01. ‘पीएम स्वनिधि योजना’ ने कितने लाख स्ट्रीट वेंडर्स को कवर करने का लक्ष्य हासिल किया है? - 50

02. ‘भारतीय वायु सेना’ दिवस कब मनाया गया? - 8 अक्टूबर

03. ‘विश्व डाक दिवस’ कब मनाया गया? - 9 अक्टूबर

04. ‘विश्व पशु कल्याण दिवस’ कब मनाया गया? - 4 अक्टूबर

05. ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया गया? - 10 अक्टूबर

06. ‘विश्व शिक्षक दिवस’ कब मनाया गया? - 5 अक्टूबर

07. ‘विश्व शिक्षक दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 05 अक्टूबर को

08. ‘विश्व सेरेब्रल दिवस’ कब मनाया गया? - 6 अक्टूबर

09. 16वे कृषि विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा? - कोच्ची

10. 2023 का अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किसे मिला है? - क्लाउडिया गोल्डीन

11. 2023 का केमिस्ट्री का नोबल पुरस्कार कितने वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है? - 3

12. 2023 का साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे मिला है? - जॉन फॉस

13. 50वा भारत अंतर्राष्ट्रीय बुनाई मेला कहाँ आयोजित किया जाएगा? - तिरुपुर

14. 9 वा G20 संसदीय अध्यक्षों का सम्मलेन कहाँ आयोजित किया जाएगा? - नई दिल्ली

15. BHEL के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - बानी वर्मा

16. GIC Re का अध्यक्ष और प्रबंधक किसे नियुक्त किया गया है? - रामस्वामी एन

17. Hisense के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है? - रविंद्र जडेजा

18. ICC ने ODI विश्वकप के लिए किसे विश्व राजदूत नियुक्त किया है? - सचिन तेंदुलकर

19. IMF ने भारत की GDP वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर किया? - 6.3 प्रतिशत

20. IORA मंत्रिपरिषद की बैठक की मेजबानी कौन करेगा? - श्री लंका

21. Jio Mart के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है? - महेंद्र सिंह धोनी

22. NLC इंडिया ने कहाँ 810 मेगावाट की सौर फोटोवोल्टिक परियोजना हासिल की है? - राजस्थान

23. ODI वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले का रिकॉर्ड किसने बनाया है? - डेविड वार्नर

24. RBI के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त हुए? - मुनीष कपूर

25. RBI ने किसे नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है? - श्री मनीष कपूर

26. UK फैशन रिटेलर ब्रांड सुपरड्राई कंपनी दक्षिण एशिया के अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एसेट्स (IP Assets) किस भारतीय कंपनी को 40 मिलियन पाउंड यानी 402 करोड़ रुपये में बेचेगा? - रिलायंस रिटेल

27. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? - 11 अक्टूबर

28. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र की मेजबानी करेगा? - मुंबई

29. अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है? - देहरादून

30. अनाथ बच्चों के लिए योजना बनाने वाला पहला राज्य कौनसा बना है? - हिमाचल प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती:7 महीने चली जांच, 64 लोगों से पूछताछ, 70 पन्नों की रिपोर्ट, फिर दी क्लीन चिट

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण

Current affairs 09/10/2023