CURRENT AFFAIRS 25 SEPTEMBER 2020

 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व फार्मासिस्ट दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.


• केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की जितने फीसदी तक रकम इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है-50 फीसदी


• भारत में अंत्योदय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 सितम्बर


• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- खुशी चिंदालिया


• विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) जिस दिन मनाया जाता है-25 सितम्बर


• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जितने लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर करने की घोषणा की है-5 लाख रुपये


• रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में जितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है- दस


• जिस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है- राजस्थान

👇✊✋✊

• हाल ही में जिस देश के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुंबई में निधन हो गया- ऑस्ट्रेलिया


• केंद्र सरकार ने 24 सितम्बर 2020 को जितने राज्यों को खुले बाजार से 9,913 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दे दी है- पांच


• भारत ने 23 सितम्बर 2020 को स्वदेश में निर्मित परमाणु क्षमता वाली जिस मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पृथ्वी-2

sanjudhurwey377@gmail.com


Comments

Popular posts from this blog

झील के बारे तथ्य

Current affairs 09/10/2023

current affairs 05/09/2023