Today's breaking news

आज दिनांक 29 जून 2020
समय 12:47 पीएम
रिपोर्टर नेम  -संजू धुर्वे

             बालाघाट जिले अंतर्गत आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई जिससे पास के किसान भाइयों को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे उनको अच्छा फसल पैदावार बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
जहां तक बात है कि बारिश अभी तक क्यों नहीं हो रही थी क्योंकि अभी अभी जून का महीना लगा था और अभी अभी भी सूर्य ग्रहण का सीजन था तो बारिश सभी रुका हुआ था और अभी अभी दिनांक 29 जून 2020 को समय 12:51 पीएम को अचानक तेज दौड़ते हुए बिजली कड़कती हुई चकाचौंध रोशनी करके जोरदार बारिश हुई जिसेदेखकर आसपास के मेंढक सर्वस्व एवं अन्य जीव जंतु इंसान जानवर और जंगली जानवर सब हैरान रह गए कितना बारिश क्यों हुआ ऊपर वाले ने बहुत सोच समझकर यह बारिश किया ही होगा इसलिए आज बहुत बारिश हो रही है तो आपको क्या तकलीफ है इसमें अच्छा फसल होगी अच्छा पैदावार बढ़ेगा और बालाघाट जिले के अंतर्गत जितने भी शेयर कर गांव जो भी क्षेत्र आते हैं उनको बहुत फायदा होगा।



आज का बारिश को देख कर मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि यह बारिश बहुत दिनों बाद भूत अपने के बाद हुआ है और इस बारिश से हमारी फसल पैदावार भी बढ़ेगा और हम रूपा वगैरा चालू करेंगे।


हमारे गांव तरफ अभी थोड़ा बाहर टाइम आ गया है तो क्या करेंगे हम घर से निकलना तो मुश्किल और अपन घर से निकल कर क्या करेंगे अभी बारिश हो रही है तो घर के अंदर ही रह रहे हैं हम।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती:7 महीने चली जांच, 64 लोगों से पूछताछ, 70 पन्नों की रिपोर्ट, फिर दी क्लीन चिट

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण