Gk current affairs

SANJU'S BLOG

प्रतियोगिता दर्पण ™:
📖 CA By प्रतियोगिता दर्पण ➜ 10 जुलाई 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
[ करंट अफेयर्स हिन्दी ]

◆  खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष कौन बने – सुंधाशु मित्तल

◆  किस हवाई अड्डे में ऑपरेशन प्रवाह शुरू किया – कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

◆  किस शहर में गोल्फ प्रशिक्षण अकादमी का शुभारंभ किया गया – श्रीनगर

◆  किस राज्य के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह का निधन हुआ – हिमाचल प्रदेश

◆  भारत का नया शिक्षा मंत्री किसे नियुक्त किया गया – धर्मेंद्र प्रधान

◆  केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने अतिथि पर्यटन उद्योग को मजबूत करने के लिए किस के साथ समझौता किया – Yatra

◆  किस एयरलाईन ने एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड का एयरलाइन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 जीता – कोरियन एयरलाइन

◆  स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किस मंत्रालय का गठन किया गया – सहकारिता मंत्रालय

◆  देश का नया खेल मंत्री किसे नियुक्त किया गया – अनुराग ठाकुर

◆  भारत में अमेरिका के नए राजदूत कौन बने – अतुल केशप

◆  लॉन्च पुस्तक “India to the Rescue” की लेखिका कौन है – श्रुति राव

◆  दिलीप कुमार का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – अभिनेता

◆  केंद्र सरकार ने भारतीय एक्वा किसानों के लिए किस मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया – मत्स्य सेतु

[ 𝙲𝚞𝚛𝚛𝚎𝚗𝚝 𝙰𝚏𝚏𝚊𝚒𝚛𝚜 𝙴𝙽𝙶𝙻𝙸𝚂𝙷 ]

◆  Who became the new President of Kho-Kho Federation of India – Sundhashu Mittal

◆  In which airport Operation Pravah started – Cochin International Airport
In which city Golf Training Academy was launched – Srinagar

◆  Virbhadra Singh, the six-time Chief Minister of which state passed away – Himachal Pradesh

◆  Who was appointed as the new Education Minister of India – Dharmendra Pradhan

◆  The Union Ministry of Tourism has tied up with whom to strengthen the guest tourism industry – Yatra

◆  Which airline won Air Transport World’s Airline of the Year Award 2021 – Korean Airlines

◆  Which ministry was formed to promote indigenous – industry Ministry of Cooperation

◆  Who was appointed as the new Sports Minister of the country – Anurag Thakur

◆  Who became the new US Ambassador to India – Atul Keshap

◆  Who is the author of the launch book “India to the Rescue” – Shruti Rao

◆  Dilip Kumar has passed away. What was he a famous – actor

◆  Which mobile application has been launched by the central government for Indian aqua farmers – Matsya Setu

❇️  ❇️  ❇️

📖  टॉप हेडलाइंस ➜ 10 जुलाई 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद-169 के तहत विधान परिषद का गठन

2. सड़कों पर रहने वाले बच्चों के लिये दिल्ली सरकार की नीति

3. हैती में राष्ट्रपति जोवेनल मौएसे की हत्या के बाद आपातस्थिति की घोषणा

4. जापान ने तोक्‍यो ओलिम्पिक शुरू होने से दो सप्‍ताह पहले आपातकाल लागू किया

5. नव नियुक्‍त केन्‍द्रीय मंत्रियों ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाला

6. दिल्ली मेट्रो ने लॉन्च की भारत की पहली UPI-बेस्ड कैशलेस पार्किंग

7. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह का लम्‍बी बीमारी के बाद निधन

8. फ्रांस की सैनोफी एस और ब्रिटेन की ग्‍लैक्‍सोस्मिथक्‍लाइन पीएलसी को भारत में क्‍लीनीकल परीक्षण की मंजूरी

9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई योजना- भारत कोविड-19 आपात कार्रवाई और स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली तैयारी पैकेज चरण-2 को मंजूरी दी

10. सार्वजनिक उद्यम विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन लाया गया

11. रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा- वे अल्प-आवधिक ऋणों हेतु 'लिबोर' के आधार पर नहीं करने के लिए खुद को तैयारी कर लें

12. रिजर्व बैंक ने 14 बैंकों पर दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया

13. विश्‍व का पहला महिला सोलो मोटरसाइकिल अभियान कल नई दिल्‍ली में सपन्‍न

14. NewsOnAir Radio Live-stream Global Rankings जारी की गयी

15. तीन टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला टाइगर कॉरिडोर (Tiger Corridor) विकसित करेगा राजस्थान

16. डेनमार्क में किया गया दुनिया के सबसे ऊँचे सैंडकैसल (sandcastle) का निर्माण

17. चीन ने एकाधिकार विरोधी मामलों में बड़ी इंटरनेट कंपनियों पर जुर्माना लगाया

18. फ्रॉड मेसेज के लिए दूरसंचार विभाग 10,000 रुपये का जुर्माना लगाएगा

19. DCC ने दूरसंचार नेटवर्क में सैटेलाइट कनेक्टिविटी को मंजूरी दी

20. दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 लांच की गयी

21. डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को विनियमित करने के लिए मसौदा मानदंड अधिसूचित किये गये

22. 1 साल में दिल्ली का NO2 प्रदूषण 125% बढ़ा : ग्रीनपीस

23. सरकार लोक उद्यम विभाग को वित्त मंत्रालय के तहत लायी है।

24. भारत-यूरोपीय संघ कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमत हुए।

25. भारत और गाम्बिया ने कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

26. एपीएमसी मंडियां 1 लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष से वित्तीय सहायता प्राप्त करने की पात्र बन गई।

27. प्रतिस्पर्धा कानून और नीति के मामले में सहयोग को बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए सीसीआई और जेएफटीसी के बीच एक समझौता ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिली।

28. तमिलनाडु ने संयुक्त राज्य अमेरिका और दुबई को जीआई-प्रमाणित मदुरै मल्ली और अन्य फूलों का निर्यात किया है।

29. रक्षा मंत्रालय ने पेंशन की मंजूरी और संवितरण के लिए 'स्पर्श' लागू किया।

30. सरकार ने सीमेंट उद्योग के लिए विकास परिषद की स्थापना की।

31. ओईसीडी रिपोर्ट: कोविड-19 महामारी के कारण प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में 22 मिलियन नौकरियां चली गईं।

32. कैबिनेट ने कोविड से लड़ने के लिए 23,123 करोड़ रुपये के आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज को मंजूरी दी।

33. भारतीय रेलवे ने बेंगलुरु स्टेशन पर पहले स्वचालित सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत की।

34. रामगढ़ विषधारी राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व बना।

🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती:7 महीने चली जांच, 64 लोगों से पूछताछ, 70 पन्नों की रिपोर्ट, फिर दी क्लीन चिट

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण

Current affairs 09/10/2023