Mp TET news update

SANJU'S BLOG
आज एक नया मोड़ और तब आया, जब व्यापम द्वारा जारी आंसर की कुछ समय बाद हटा दी गई। ये कयास लगाए जा रहे है कि परीक्षा का आयोजन फिर से किया जा सकता है लेकिन PEB द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि MPTET वर्ग 3 की जाँच करवाई जा रही है और जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। आप निचे MPPEB का ट्वीट देख सकते है। MPTET परीक्षा को रद्द करने की बातो को कोरी अफवाह बताया गया ,


https://twitter.com/PEB_Bhopal/status/1508815315844874240?t=kIMKpGctKkoh516q1TfZUA&s=19
पी.ई.बी. यह आश्वस्त करता है कि परीक्षा नियम पुस्तिका के अनुसार पूर्ण शुचितापूर्वक संपन्न कराई गई है एवं परिणाम भी पूर्णत: फेयर एवं पारदर्शी होगा।

संचालक
प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड
भोपाल

(9)

Comments

Popular posts from this blog

Current affairs 09/10/2023

19 December current affairs

कठोर जल का निवारण या शुद्धीकरण